नरकटियागंज में नगर परिषद चुनाव 2022 को ले कर तैयारी शुरू कर दी गई है। वही नरकटियागंज नगर परिषद के लिए मतदान केंद्रों का वार्डवार प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इस विषय में मंगलवार को मतदान केंद्रों के प्रारूप का प्रकाशन अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, मुख्य डाकघर, शिकारपुर थाना परिसर के अलावा नगर परिषद के सभी वार्डों में प्रमुख स्थानों और सरकारी भवनों पर मतदान किया जाएगा। इस प्रस्ताव में नगर परिषद के वार्ड एक से लेकर 25 तक के लिए कुल 53 बूथ शामिल है।
रिवाइजिंग ऑथिरिटी की प्रतिनियुक्त
वहा मौजूद निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों से संबंधित दावा, आपत्ति अथवा सुझाव 8 अगस्त तक अनुमंडल कार्यालय में लिया जाएगा। SDM ने यह भी बताया कि दावा आपत्ति अथवा सुझाव दायर करने के लिए तीन रिवाइजिंग ऑथिरिटी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। इस प्रतिनियुक्ति में राजस्व पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी भी शामिल हैं।
दावा आपत्ति के लिए पदाधिकारी कि लिस्ट
मौके पर एसडीएम ने बताया कि वार्ड एक से लेकर आठ तक के लिए राजस्व पदाधिकारी समीना खातून, वार्ड नौ से लेकर 16 तक के लिए सीओ राहुल कुमार तथा वार्ड 17 से लेकर 25 तक के लिए BDO सतीश कुमार बतौर रिवाइजिंग ऑथिरिटी पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक आपत्ति लेंगे। SDM ने बताया कि मतदान केंद्रों के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है।