प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 4 फरवरी को मोतिहारी (Motihari) के सुगौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छपरा बहाश स्थित बांसपति स्थान आएंगे। उनके आने की सूचना प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों को लगी, सभी तैयारी में जुट गए। कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई की जा रही है। डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों का उस क्षेत्र में दौरा तेज हो गया है। कार्यक्रम स्थल की सफाई में 4 से पांच जेसीबी, पोकलेन डंपर लगे हैं।
डेढ़ लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना
सांसद संजय जयसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आईपीएल, पांच ओवरब्रिज पिपरा कोठी से रक्सौल तक बने एनएच का उद्घाटन करेंगे। कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहीं से लोकसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद करेंगे। उनके कार्यक्रम में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है।
एक से डेढ़ घंटे रुकेंगे पीएम
4 फरवरी को प्रधानमंत्री छपरा वहाश में डेढ़ घंटे रुकेंगे। चंपारण सहित बिहार के लोगों को योजना की सौगात देंगे। उनके आगमन की तैयारियों में डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश मिश्रा जुटे हैं।