पटना: पूर्व विधान पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. रणबीर नंदन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 अब आखिरी दौर में आ गया है। इस चुनाव में माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में 400 से अधिक सीटों पर और बिहार में हर सीट पर राष्ट्रवाद की जीत होगी। बिहार की जनता ने माननीय नरेंद्र मोदी जी को अपार स्नेह दिया है। उनके नेतृत्व में बिहार ने विकास का एक अलग स्वप्न देखा और पूरा किया है। फर्जी समाजवादियों ने बिहार की उन्नति को अपने परिवार की उन्नति के लिए कुर्बान कर दिया। लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने असली समाजवादियों के साथ मिलकर विकसित बिहार के सपने को आगे बढ़ाया है।
बक्सर में मुकाबला त्रिकोणीय, राजद के सुधाकर और निर्दलीय आनंद की टक्कर में उलझे भाजपा के मिथिलेश
‘ CM नीतीश, लोहिया ने वंशवाद को नहीं बढ़ाया‘
प्रो. नंदन ने कहा कि असली समाजवादियों पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। फरवरी 2022 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि जॉर्ज फर्नांडीस, राम मनोहर लोहिया, नीतीश कुमार जैसे नेता ही असली समाजवादी हैं। इन नेताओं ने वंशवाद को कभी बढ़ावा नहीं दिया। इन नेताओं पर भ्रष्टाचार का कभी आरोप नहीं लगा। लेकिन मौजूदा राजनीति में फर्जी समाजवाद का चोला ओढ़े फर्जी समाजवादियों की भरमार है। बिहार का लालू परिवार हो या यूपी का अखिलेश परिवार सबने सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाया है। इस चुनाव में इन दोनों परिवारों समेत सभी फर्जी समाजवादियों की जमानत जब्त होने वाली है और देश में राष्ट्रवादी सरकार का बनना तय है।
सासाराम की लड़ाई, वापसी की कोशिश में कांग्रेस, एनडीए ने भी उम्मीदवार बदला है
बिहार में 40 सीट पर एनडीए की जीत तय
प्रो. नंदन ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार में इतने कार्यक्रम सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि बिहार की जनता से उन्हें अपार स्नेह है। 2019 में एक सीट को छोड़ कर सभी सीटें एनडीए को मिली थी। इस बार वो कमी भी नहीं रहेगी, और सभी 40 सीटें एनडीए को मिलने जा रही हैं। बिहार में जेपी, कर्पूरी जैसे नेता हुए हैं, जिन्होंने देश में भ्रष्टाचार का विरोध किया। मोदी जी ने तो पार्टी लाइन से ऊपर होकर पूरे भारतवर्ष में ईमानदार नेताओं का मान बढ़ाया, फिर कैसे यह संभव है की देश की जनता ईमानदारी के आगे बेईमानों को श्रय दे। आज का चुनाव ईमानदारी और बेईमानों के बीच का है। एकतरफ सरकारी धन का दुरुपयोग, भ्रष्टाचार से लदे इंडी गठबंधन के नेता और दूसरी ओर एनडीए के नेताओं की ईमानदारी है।
रणबीर नंदर ने पदाधिकारियों से मतदान करवाने की अपील की
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में लोगों को मतदान के लिए जागरुक करते हुए प्रो. नंदन ने कहा कि समाज के सभी बुद्धिजीवियों, शिक्षक, विश्वविद्यालय शिक्षक, एडवोकेट, डॉक्टर, इंजीनियर, रिटायर्ड पदाधिकारियों से अपील की है कि इन आठों सीटों पर सक्रिय होकर मतदान कराएं। साथ ही अबकी बार 400 पार के मोदी जी के नारे को सार्थक बनाएं। ताकि देश का लोकतंत्र जीते, संविधान जीते, राष्ट्रवाद जीते और देश की जनता का सम्पूर्ण विकास हो।