देश के केंद्रीय विश्विद्यालयों में स्नातक के कोर्सों में नामांकन की प्रतिक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। आवेदन प्रक्रिया गुरुवार रात से शुरू हो गई। केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा देश के कई निजी, राज्य व डीम्ड यूनिवर्सिटी अपने दाखिले (सीयूईटी) के आधार पर लेंगे। परीक्षा अंग्रेजी व हिंदी के अलावा 11 अन्य भारतीय भाषाओं में होगी। वही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक है।
कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत
आवेदन की लास्ट डेट 12 मार्च
आवेदन प्रक्रिया पूरे होने के बाद एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 21 से 31 मई तक किया जाएगा। वही एग्जाम सेंटर की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी। इसके साथ ही मै में होने वाली परीक्षा के लिए मई के दूसरे सप्ताह से एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा। स्टूडेंट्स cuet.samarth.ac.in इस साइट पर जा कर आवेदन कर सकते है। एवं परीक्षा से जुड़ी जानकारी भी इसी साइट पर मिलेगी। बता दें कि सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है, जो 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु,और उर्दू में राज्यों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाती है।
ऐसे करें आवेदन
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं
- वेबसाइट के होमपेज खुलने पर सीयूईटी यूजी लिंक पर क्लिक करें
- लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल भरे फिर लॉगिन करें
- लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट का ऑप्शन क्लिक करें
- सबमिट करने के बाद छात्र एक हार्ड कॉपी भी रख लें