बिहार सरकार ने राज्य में लागू शराबबंदी कानून को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि कानून के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि राज्य में शराब माफियाओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ अपराध नियंत्रण अधिनियम (CCA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन माफियाओं की संपत्तियों की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर जब्त की जाएगी।
बैठक के दौरान मंत्री ने बेतिया, सुपौल और बांका जिलों के मद्य निषेध अधीक्षकों की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कम गिरफ्तारी और कार्य में लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी। मंत्री ने कहा कि “लापरवाह अधिकारियों पर सरकार ऐक्शन लेने से पीछे नहीं हटेगी। सभी अधिकारी अपने काम में पूरी तत्परता बरतें।”
मंत्री रत्नेश सदा ने शराब माफियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। राज्य में नशे के अन्य साधनों पर भी निगरानी बढ़ाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।