प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने शुक्रवार को रेल मंत्रालय की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी। इसमें बिहार की भी एक परियोजना शामिल है। समिति ने 2549 करोड़ रुपये की लागत से विक्रमशीला-कटरिया रेलवे लाइन को मंजूरी दी है। इसके तहत भागलपुर में गंगा नदी पर एक और पुल का निर्माण किया जाएगा। यह भागलपुर का पहला और बिहार का पांचवां रेल पुल होगा।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि गंगा नदी पर मौजूदा पुलों की क्षमता पहले ही पूरी हो चुकी है और जल्द से जल्द एक नया पुल बनाने की आवश्यकता थी जिसके माध्यम से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और के बीच एक कनेक्टिविटी कॉरिडोर बनाया जा सके। कल प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट में एक नए प्रोजेक्ट विक्रमशिला कटारिया को मंजूरी दी। इस प्रोजेक्ट में पूरे उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल पर 2.44 किमी का मेगा ब्रिज बनाया जाएगा। उत्तर पूर्वी क्षेत्रों और पूरे नेपाल को इस परियोजना का लाभ मिलेगा।
बिहार को विशेष सहायता की पहली किस्त जारी… जानिए कहां खर्च होंगे 3651 करोड़ रुपये
यह पुल बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों से भी एक-दूसरे जिले को जोड़ सकेगा। वहीं, कोसी क्षेत्र का भागलपुर, गोड्डा, दुमका, देवघर, रांची आदि शहरों से रेल संपर्क आसान हो जाएगा। यह पुल उत्तर और पूर्वी भारत का अतिरिक्त रेल कॉरिडोर का काम करेगा। इसे मेगा रेल कॉरिडोर नाम दिया जाएगा।