रेलवे भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में हो रहे उग्र विरोध के मद्देनज़र पटना सिटी एसडीएम द्वारा निर्देश जारी किया गया है। जिले में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में जानमाल की हानि को देखते हुए एसडीएम ने प्रदर्शन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के लिए आगाह किया है। गौरतलब है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा टेलीग्राम,वाट्सएप आदि के माध्यम से कई स्थानों पर हिंसक एवं उग्र प्रदर्शन के लिए भीड़ को जुटाने, रेल परिवहन को बाधित करने, निजी एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने और आगजनी करने के लिए छात्रों तथा युवाओं को जुटाने के लिए सन्देश प्रचारित किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में जानमाल की हानि के साथ आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाने की प्रबल सम्भावना होती है। इसलिए सार्वजनिक स्थानों ,चौक चौराहों या रेलवे स्टेशनों पर किसी भी अनावश्यक जमावारे या प्रदर्शन करने पर उनके खिलाफ दंड प्र०स० की धरा 144 के तहत कार्रवाई हो सकती है।