दो साल बाद पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव हो रहा है। 19 नवंबर को इसके लिए वोटिंग होनी है। इस बार चुनाव मैदान में ABVP, छात्र जदयू, छात्र राजद, जन अधिकार छात्र परिषद, AISA, AISF सहित कई के उम्मीदवार मैदान में हैं। इन दिनों सभी अपने चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं और छात्र छत्राओं से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो बहुत तेजी से सोसिअल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें छात्र संघ चुनाव में खड़ा एक उम्मीदवार पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं के पैर पकड़ कर वोट के लिए अपील करता दिख रहा है। इस उम्मीदवार जन अधिकार छात्र परिषद की तरफ से अध्यक्ष के लिए नामांकन किया है। जिसका नाम दिपकंकर प्रकाश बताया जा रहा है।
कुढ़नी उपचुनाव: AIMIM ने मैदान में उतारा उम्मीदवार, टेंशन में महागठबंधन
वायरल हुआ अनोखे अंदाज में वोट मांगने का वीडियो
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के में पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं का वोट काफी अहम माना जाता है। जो जीत-हार के फैसले को भी तय करता है। यही है कि सभी उम्मीदवार अपने अपने तरीके से पटना विमेंस कॉलेज के वोटरों को रिझाने में लगे हैं। कुछ दिनों पहले एक उम्मीदवार द्वारा छात्राओं को बिरयानी बातें जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद अधिकार छात्र परिषद की तरफ से अध्यक्ष दिपकंकर प्रकाश ने वोट की अपील करने का नया तरीका खोज लिया। वो छात्राओं का पैर पकड़ कर वोट की अपील कर रहे हैं। ये विडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वेदियों में वो छात्राओं से कह रहे ‘दीदी प्लीज वोट देना.. साथ ही अपने चुनावी वादों को भी दोहराते दिख रहे हैं।