सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव के चंवर स्थित नहर में 25 फरवरी को मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मृतका की पहचान गौरा ओपी क्षेत्र के चंदा गांव निवासी नीतीश कुमार की पत्नी 25 वर्षीया पूजा कुमारी के रूप में होने के बाद स्थानीय पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन में जुटी थी। इसी क्रम में पुलिस ने धेनुकी गांव निवासी बुधु राय की पत्नी अनिता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। बताया जाता है कि प्रेम विवाह से नाराज नीतीश के घरवालों ने ही एक साजिश के तहत पूजा की हत्या कराई थी।
15 फरवरी को हुई थी हत्या
पुलिस के अनुसार घरवालों की मर्जी के खिलाफ नीतीश ने चार साल पहले अमनौर थाना क्षेत्र की निवासी पूजा के साथ सिल्हौड़ी मंदिर में प्रेम विवाह किया था एवं उसे लेकर बाहर चला गया था। इस शादी से नाराज घरवालों ने धोखे से दोनों को घर बुलाया था। बताया जाता है कि मृतका की सास लीलावती देवी अपनी सहेली कलावती देवी एवं अन्य सगे संबंधियों के साथ 15 फरवरी को पूजा को शिवचर्चा दिखाने के बहाने कलावती के मायके धेनुकी गांव पहुँची थी एवं पूजा की हत्या कर शव को चंवर स्थित नहर में छिपा दिया था। इस बीच हत्या के लगभग दस दिन बाद 25 फरवरी को धेनुकी चंवर में शव मिलने से पूरे पानापुर में हड़कंप मच गया था।
बताया जाता है कि मृतका का पति नीतीश नें पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत लेकर गौरा ओपी भी गया था लेकिन पुलिस ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया था। इस बीच समाचारपत्रों में अज्ञात महिला का शव मिलने की खबर सुन वह पानापुर थाने पहुँचा एवं कपड़े देखकर उसकी शिनाख्त अपनी पत्नी पूजा के रूप में की। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अनिता देवी को जेल भेज दिया गया।