पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार पर हमला बोला है। पप्पू यादव ने पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि बिहार जैसे पिछड़े राज्य एवं आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर राज्य के लिए नहीं है स्मार्ट मीटर। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किया जा रहा है, जबकि महाराष्ट्र सरकार ने इसे नकार दिया है। उन्होंने सवाल पूछा कि बिहार में स्मार्ट मीटर क्यों लागू किया जा रहा है, जबकि इसका कोई फायदा जनता को नहीं हो रहा।
वहीं उन्होंने जमीन सर्वेक्षण पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहां यह विवाद का अड्डा बनेगा, आपसी संबंध खराब होंगे। उन्होंने कहा कि पहले सरकारी जमीनों को अपराधी और भूमाफियाओं से मुक्त करावे। पहला सर्वे तो यही होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी जमीनों को पूंजीपति भू माफिया अपने कब्जे में रखे हुए हैं और उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार को पहले इस पर ध्यान देना चाहिए।
गंगा महासेतु का स्पैन टूटने पर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा… दिलीप जायसवाल ने कहा- जांच की जाएगी