पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सुरक्षा को लेकर चिंता है। पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि उनका सुरक्षित रहना अमन के लिए जरूरी है। पूर्णिया में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने गिरीराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब रोपेंगे बबूल तो कैसे खायेंगे खजूर। उन्होंने कहा कि एक छोटा बच्चा अभिनव अरोड़ा को मारने की बात कही गई, लेकिन मैं सरकार को धन्यवाद दूंगा कि उसको सुरक्षा बहुत जल्दी दे दी गई। कम से कम एक अध्यात्मिक बच्चा तो सुरक्षित हो गया।
मुझे लगता है कि कुछ और अच्छा काम सरकार को करना चाहिए। गिरिराज सिंह हमारे भाई हैं, उनके स्वास्थ्य की और उनके जीवन की रक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की है और जब सरकार ऐरे-गैरे को सुरक्षा दे देती है तो गिरिराज भाई को तो सुरक्षा मिलनी ही चाहिए। क्योंकि कल के दिन गिरीराज भाई यह न कह दें कि हमें मुसलमान ने मार दिया ! वे क्या बोल देंगे, ये कहना मुश्किल है। इसलिए उनका सुरक्षित रहना अमन के लिए जरूरी है।
ललन सिंह के बयान पर RJD का पलटवार, बोले-बिहार में नौकरियों की शुरुआत तेजस्वी ने की
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। बेगूसराय से सांसद को यह धमकी व्हाट्सएप कॉल के जरिए मिली है। धमकी देने वाले ने अपना नाम ‘अमजद 1531’ बताया है। हालांकि, गिरिराज सिंह ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिन पहले ही सांसद पप्पू यादव को भी व्हाट्सएप कॉल पर धमकी मिली थी।
माले, भाजपा, लालू हो या नीतीश… उप चुनाव में सबको कर दीजिए साफ : प्रशांत किशोर
गिरिराज सिंह को मिली धमकी से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। हाल ही में सिंह ने ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकाली थी, जिस दौरान उनके कुछ बयान विवादों में घिर गए थे। अभी तक यह साफ नहीं है कि धमकी का संबंध इन बयानों से है या नहीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही गिरिराज सिंह से भी पूछताछ की जाएगी।