पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री के संचालक और तीन डकैतों को गिरफ्तार किया है, पूर्णिया पुलिस गन फैक्ट्री से एक बंदूक, दो देसी कट्टा, एक पिस्तौल, 21 बैरल, तीन कारतूस, गन बनाने का सामान, लेथ मशीन, ड्रिल मशीन को बरामद किया है, पुलिस के मुताबिक यहाँ दो तीन सालों से अवैध मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी, आशंका है की यह लोग आर्म्स बनाकर आसपास के इलाके में ही सप्लाई भी करते थे. जिसको ले कर अन्य ठिकानों की तलाश की जा रही है।
पूर्णिया पुलिस को छानबीन के बाद मिली सफलता
एसपी दयाशंकर ने कहा कि 16 जून को एक व्यवसाई दीपक साह को शूट कर मक्के लदा ट्रैक्टर अपराधियों ने लूट लिया था। जिसके बाद धमदहा एसडीपीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर पहले मिथिलेश कुमार मेहता को गिरफ्तार किया गया। जिसमे छानबीन के दौरान अमारी कुकरन में मिथिलेश के घर से अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पाता लगा। जिसके बाद मारी कुकरन निवासी राजीव राय और जमुनिया निवासी रवि रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी का कहना है कि यहां करीब दो-तीन सालों से अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलई जा रही थी, जिसमे आर्म्स बनाकर आसपास के इलाके में सप्लाई की जाती थी। एसपी के मुताबिक मिथलेश मेहता राजीव राय और रवि रंजन डकैती, लूट, छिनतई, सेंधमारी समेत कई तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस अन्य ठिकानों और लिंक की तलाश कर रही है।