जांच एजेंसियां बिहार में लगातार एक्शन में दिख रही है। भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों और आय से अधिक संपति मामले में संलिप्त कई लोगों पर जांच एजेंसियों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नया मामला पूर्णिया से सामने आया है। जहां आयकर विभाग की टीम(IT) ने पूर्णियां के लाइन बाजार स्थित फातमा हॉस्पिटल पर कल से छापेमारी कर रही है। जो आज भी जारी रही। मिली जानकारी के अनुसार अभीतक अस्पताल से आयकर टीम ने 80 लाख से अधिक कैश बरामद किया गया है। फिलहाल आयकर की पुरे टीम पुरे अस्पताल की जांच में जुटी हुई है। नोटों की गिनती के लिए दो मशीन मंगाए गए हैं।
BSSC परीक्षा पर मंडरा रहा रद्द होने का खतरा, पेपर लीक के बाद EOU ने दर्ज किया FIR
टैक्स चोरी का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार फातमा हॉस्पिटल पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। इसे लेकर ही कल से आयकर की टीम छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी से जुड़ी हुई सारी सूचनाएं पटना स्थित आयकर विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी जा रही है। वही वारिय पदाधिकारियों द्वारा आगे की कार्रवाई को लेकर दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है। आज पटना से आयकर के वरीय पदाधिकारियों की एक टीम भी पूर्णिया के लिए रवाना होगी। छापेमारी में शामिल एक अधिकारी के अनुसार फातमा हॉस्पिटल के आय संबंधित दस्तावेज की पड़ताल की जा रही है। जिन डॉक्टर दंपती पर टैक्स चोरी का आरोप है वो भी छापेमारी के दौरान अस्पताल में ही मौजूद रहे। हालांकि रोगियों का आना-जाना और इलाज भी इस दौरान जारी है। लेकिन डॉक्टर दंपती और अस्पताल के किसी भी स्टाफ को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।