पूर्णिया में आज यानी 25 फरवरी को महागठबंधन की महारैली होने वाली है। जिसे लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक की परीक्षा रद्द कर दी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है। दरअसल पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा आज से होनी है। लेकिन अब इसकी तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। कुलपति ने आदेश जारी कर इस परीक्षा को 15 मार्च से कराने का निर्णय लिया है।
महारैली से पहले तेजस्वी ने किया सवालों का बौछार, निशाने पर गृह मंत्री अमित शाह
छात्रों में नाराजगी
बता दें कि ये परीक्षा महागठबंधन की महारैली को लेकर रद्द की गई है। महागठबंधन की रैली को लेकर स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा का रद्द हो जाना बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। वहीं महागठबंधन की महारैली के कारण परीक्षा स्थगित हो जाने से सीमांचल के 4 जिलों के 25000 छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तो पूर्णिया विश्वविद्यालय के सत्र पूर्व से ही काफी विलंब से चल रहे हैं। अब स्नातक पार्ट टू की परीक्षा रद्द किए जाने से छात्रों में खासी नाराजगी है। दरअसल परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। बीए पार्ट टू परीक्षा के लिए 21 महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। लेकिन परीक्षा के दिन अचानक से परीक्षा रद्द करने की घोषण की गई है।