बिहार में सड़क दुर्घटनाओं के मामले में बीते कुछ समय में काफी वृद्धि हुई है। आय दिन सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। इसी कड़ी में नया मलाला पूर्णिया से समाने आया है। जहां सोमवार की रात को बाइक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हुई,जिसमें दो युवकों ने मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना नगर थाना क्षेत्र के बनियापट्टी में रोसका NH-107 के पास की बताई जा रही है। जहां बाइक और ट्रैक्टर के टक्कर हुई। बता दें कि ट्रैक्टर मिट्टी लोडेड थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना में मरने वाले युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुढ़नी की लड़ाई औकात तक आई, सम्राट चौधरी ने खड़ा किया नीतीश के औकात पर सवाल
मृतकों की पहचान की गई
बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में मरने वाले दोनों युवक बाईक पर ही सवार थे। मृतक युवकों की पहचान भोकराहा बिठनौली पूरब के वार्ड सं 02 और 03 के रहने वाले मो. जावेद और मो. हकीम के रुप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर सरसी जा रहे थे । इसी दौरान उनकी बाईक की टकर सामने से आ रही ट्रैक्टर हो गई, जिसमें दोनों की जान चली गई। इस घटना के बात गुस्साए लोगों ने NH-107 को जाम कर जाकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने सभी को आकार शांत कराया।