जहानाबाद के डीएम ऑफिस के एक कक्ष में जोरदार हंगामा होने लगा। जहां भाजपा के नेता और एडीएम विनय कुमार के बीच ज़ोरदार नोंकझोंक हुई। जिसके बाद हंगामे की आवाज़ सुन कर उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार के हस्ताक्षेप से मामला शांत हुआ और दोनों को उप विकास आयुक्त ने समझाया बुझाया।
अलट-पलट वाली छवि सुधारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे नीतीश कुमार… तेजस्वी ने दिया हिसाब
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में ADM साहब बोल रहे हैं- मेरे चेंबर में आकर मुझे ही इडियट बोलिएगा… आप बड़का नबाब हैं… वहीं बीजेपी नेता कहते है- बेईमान कहीं का… तुम चार महीने से जांच की फाइल दबा कर बैठे हो. गांव में रैयती जमीन पर नाली का निर्माण कर सात लाख रुपए की निकासी कर ली गई है, लेकिन आप जांच की फाइल को दबा रहे है।
पटना DM ने स्टूडेंट को मारा थप्पड़, भड़क गये तेजस्वी यादव… सीएम और दो-दो डिप्टी सीएम मौन क्यों है
इस बाबत भाजपा नेता राकेश सिंह ने बताया कि मेरी रैयती ज़मीन पर TA ने 7 लाख रुपए का योजना पास नाली का निर्माण कर दिया था। जिसकी शिकायत मैने विभाग से की थी। विभाग ने जांच के आदेश ADM विनय कुमार को दिया है और ये महोदय 4 महीने से जांच कर ही नहीं थे। अगले से इन्होंने रिश्वत ले लिया है ऊपर से मुझे गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।