बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र का आज पांचवा और आखिरी दिन है। आखिरी दिन सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले ही विपक्ष के नेता भारी बवाल काट रहे हैं। विपक्षी विधायक ने कई मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान राजद, माले और कांग्रेस के विधायक रोजगार के मामले को लेकर हंगामा कर रहे हैं, उनका कहना है कि सरकार जबरन जमीन अधिग्रहण का काम कर रही है इसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए।
वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच सीएम नीतीश सदन पहुंच गए हैं। विपक्ष सदन के बाहर पोस्टर लेकर बवाल काट रहे हैं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर हंगामा कर रही हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को बहाली करवानी चाहिए लोगों को रखना चाहिए। बेरोजगारों को यदि रोजगार नहीं मिलेगा तो फिर क्या ही फायदा होगा सरकार में रहने का? आखिर बिहार की जनता सरकार किस लिए चुनती है। राबड़ी देवी ने कहा कि रोजगार के लिए सरकार का चयन होता है जनता वोट देता है लेकिन जब रोजगार ही नहीं दिया जाएगा तो फिर वोट देने का क्या फायदा रह जाएगा।
फिर दिल्ली रवाना हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव… कराएंगे स्वास्थ्य की जांच
जब हम लोग साथ में थे तो तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों को रोजगार दिया आज तेजस्वी पर बिहार की जनता भरोसा करती है। यह सोचने वाली बात है बिना रोजगार के लोग कैसे भरोसा कर सकते हैं। सिपाही बहाली को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों का वर्तमान का एनसीएल ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट मानना गलत बात है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार यात्रा के नाम पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ भी नहीं कर रहे हैं। इसी रुपया से हो चाहे तो बिहार के अंदर रोजगार दे सकते हैं लेकिन उनका मकसद रोजगार देना है ही नहीं।
बता दें कि, शीतकालीन सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं। चौथे दिन भी सदन में हंगामा देखने को मिला वक्फ बोर्ड से लेकर कई मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। साथ ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। वहीं चौथे दिन सदन में विपक्ष ने सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भारी बवाल काटा।