बिहार में हुए हिंसा को लेकर सियासी पारा हाई है। आज बजट सत्र के आखिरी दिन के सदन की कार्रवाई पर भी इसका असर देखने को मिला है। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विधानसभा में भाजपा के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद स्पीकर के आदेश पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर कर दिया। जिसके बाद हंगामा और ज्यादा बढ़ गया स्पीकर ने विधानसभा की कार्रवाई को 2 बजे तक के लिए रद्द कर दिया। वहीं विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हिंसा का ठीकरा BJP और RSS के सर पर फोड़ा है। साथ ही कहा कि जांच भी में खुलासा भी हो जाएगा।
बिहार में हिंसा पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, हिंसा से पीछे बताई दो लोगों की साजिश
“जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा“
सदन में हंगामा को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि हंगामा करना तो भाजपा का आदत बन गया है। जिसको काम ने मतलब नहीं है वो हल्ला करेगा ही। पहले तो भाजपा दंगा कराती है फिर सदन हंगामा करती है। ये सब कुछ आरएसएस और भाजपा का साजिश है। इन दोनों के आदमी देशभर में घूम रहे हैं। लेकिन इससे कुछ फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार दंगा की जांच करा रही है। उसके बाद सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। राबड़ी देवी यहीं नहीं रुकी उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नवादा में उल्टा कर के सीधा कर देने वाले बयान पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो खुद ही उल्टा हो जाएंगे।