लैंड फॉर जॉब घोटाले में आरोपी लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों को बड़ी राहत मिली है। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यह राहत लालू परिवार के लिए राजनीतिक खुशखबरी भी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी एवं उनकी दोनों बेटियों सांसद मीसा भारती एवं हेमा यादव को नियमित जमानत दे दी है। इससे पहले तीनों मां-बेटियां बुधवार को अदालत में पेश हुई। सभी आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी गई है।
इसी मामले में अदालत ने आरोपी हृदयानंद चौधरी को भी नियमित जमानत दे दी। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि “ईडी ने जांच के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था, ऐसे में इनकी नियमित जमानत याचिका को खारिज नहीं किया जा सकता है।”
एक दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में इसी केस से जुड़े एक अन्य मामले पर सुनवाई हुई। इसमें सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि वह एक और चार्जशीट दाखिल करने वाली है। इसके बाद अदालत ने सीबीआई को नई चार्जशीट दायर करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया। इस पर अगली सुनवाई 14 मार्च को तय की गई है।