मोतिहारी लोकसभा से 7वीं बार चुनाव जीतने वाले बीजेपी सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह रविवार को क्षेत्र में पहुंचे। वहीं जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने सम्मान सभा का आयोजन चकिया में किया। जहां लोकसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले अपने कार्यकर्ताओं, मंडल के प्रभारी और संगठन से जुड़े नेताओं को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में बूथ स्तर के कार्यकर्ता, पार्टी के नेताओं और मंडल के अध्यक्ष को गमछा, बुके और मिठाई देकर सम्मानित किया। वही इस अवसर पर पिपरा विधानसभा के विधायक और सभी मंडल के प्रभारी और अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
सांसद राधामोहन सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से 2025 के विधानसभा की तैयारी में जुट जाने और हर बूथ को मजबूत करने का संकल्प भी दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जो योजनाएं चला रही है। उन योजनाओं का लाभ सभी गरीब परिवारों को मिले इसको लेकर सभी कार्यकर्ता सचेत रहें और लगातार लोगों से मिलकर योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने किया। मौके पर लखन पटेल, कमलेश सिंह, शिवकुमार सिंह, संजय चौधरी, रोहित सिंह, विशाल राम, सुनिल यादव, रामानंद यादव, अनूप लाल कुशवाहा, भरत बजाज, मनोज तुलस्यान, कृष्णा शर्मा, विजय लोहिया, शंभू तुलस्यान, अरुण सिंह सहित काफी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।