लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की जनता को साधने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मैदान में उतर चुके हैं। वह आज (सोमवार, 27 मई) बिहार में तीन रैलियां करने वाले हैं। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के बख्तियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पीएम कहते हैं मैं परमात्मा हूं। उन्होंने कहा कि तूफान आ रहा है।
यूपी-बिहार में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है। एक बार लिख कर ले लो नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद करिए। आप पहले बिहार और देश के युवाओं को यह बताइए कि कितने लोगों को रोजगार दिया।
भ्रष्टाचारियों का सबसे बड़ा सरदार पीएम मोदी, अखिलेश सिंह ने सम्राट के बयान पर किया पलटवार
उन्होंने कहा कि आप देश को बांटने की बजाय युवाओं को रोजगार न देने पर जवाब दें। उन्होंने कहा कि पहले आपके लिए अलग-अलग रास्ते थे। आप सेना, सरकारी नौकरी और प्राइवेट सेक्टर में जा सकते थे। लेकिन इन्होंने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके रोजगार के अवसर छीन लिए। इसके बाद सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर स्कीम लेकर आए और देश के जवानों को मजदूर बना दिया। हमारी सरकार बनी तो हम अग्निवीर योजना बंद कर देंगे।
तेजस्वी यादव का दावा… जो 2014 में आए हैं, उनका 2024 में जाना तय
राहुल गांधी की बख्तियारपुर सभा में इंडी गठबंधन के सभी नेता मौजूद रहे। राजद नेता तेजस्वी यादव, माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी के मुकेश सहनी, पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अविजीत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार और इसके अलावा मंच पर इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता माजूद रहे।