पटना : विपक्ष के जाति जनगणना की मांग को लेकर सियासत गर्म हो गई है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। दिल्ली से पटना लौटने के बाद ललन सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को यह समझना होगा कि बिहार में जातिगत गणना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कराया। उन्होंने कहा कि जब हमलोग यानी जदयू उस समय इंडिया गठबंधन में थे तब राहुल गांधी से कहा था कि जातिगत गणना पर प्रस्ताव पारित कीजिए। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ममता बनर्जी के कहने पर राहुल ने उसे खारिज कर दिया। अब वही राहुल गांधी आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
ललन ने कहा कि जब हम लोगों ने जातिगत गणना कराई तो राहुल गांधी ने कभी भी इसकी प्रशंसा नहीं की है। अब राहुल सिर्फ जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उनका कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि जातिगत गणना के मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल सिर्फ लोगों को भरमा रहे हैं। बताते चलें कि इंडिया गठबंधन में रहते हुए ही बिहार में नीतीश सरकार ने जाति गणना कराई थी।
जाति जनगणना को कोई रॉकेट साइंस नहीं चाहिए… Cast Census की मांग को लेकर बोले मनोज झा
वहीं केंद्र सरकार द्वारा नई पेंशन स्कीम ले जाने पर ललन ने कहा कि यह बहुत अच्छा है और सभी राज्यों को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेंशन को लेकर केंद्र सरकार ने जो किया है सभी राज्यों में लागू किया जाना चाहिए। जिन राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार हैं वहां भी केंद्र के इस मॉडल को लागू किया जाना चाहिए। एक दिन पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है।
लोजपा रामविलास की कार्यकारणी की बैठक में पहुंचे चिराग, झारखंड चुनाव का लेकर बनी रणनीति
केंद्र सरकार के कर्मचारी नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)में से किसी एक को ही चुन पाएंगे। वहीं जो कर्मचारी पहले से ही एनपीएस की लाभ उठा रहे हैं उनके पास यूपीएस में स्विच करने का विकल्प रहेगा। राज्य सरकार के पास भी यूएसपी अपनाने का विकल्प रहेगा। केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम से लाभ होगा। कर्मचारियों के पास NPS और UPS के बीच चयन करने का विकल्प होगा।