कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” बिहार के सासाराम से गुजरी. “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” में पार्टी के कार्याकर्ता नहीं के बराबर दिखे. संभवत: इसी कारण से न्याय यात्रा सासाराम में कहीं नहीं रुके. कहा जा रहा है कि अब उनकी कैमुर में सभा होगी और चौपाल लगेगा. बताते चलें कि सासाराम कांग्रेस के सीनियर नेता मीरा कुमार का चुनाव क्षेत्र रहा है. यहां से वे लंबं समय तक कांग्रेस के टिकट पर सांसद रही हैं. मीरा कुमार पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं. मीरा कुमार से पहले वे ही इस क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे थे.
औरंगाबाद की जनसभा में इंडी गठबंधन के सहयोगी राजद और वामदल के बड़े नेता नहीं शामिल हुए थे. इसको लेकर कई प्रकार की चर्चा शुरु हो गई थी. आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रोहतास पहुंचे. तेजस्वी यादव न सिर्फ राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए बल्कि उनके सारथी भी बने. तेजस्वी यादव लाल रंग की चार पहिया राहुल गांधी के साथ नजर आए. गाड़ी के पीछे की सीट पर कांग्रेस की वरीय नेता मीरा कुमार भी नजर आईं.