कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की राजपूत समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महान व्यक्ति का अपनान किया है।
‘जहां कांग्रेस आती है वहां विकास रुक जाता है’
पीएम मोदी ने कहा कि, “कांग्रेस ने हमारी आजादी की लड़ाई को भी तुष्टिकरण के नजरिए से लिखवाया है। कांग्रेस के शहजादे ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महान व्यक्ति का अपमान किया है, राजाओं को अपमानित किया। भारत में जो अत्याचार सुल्तानों ने किए, निजामों ने किए, बादशाहों ने किए लेकिन आप राजाओं को अपमानित करते हो। कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते, ये उनके समर्थन करने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करते हैं। इनको वो नवाब याद नहीं आए जिन्होंने भारत के विभाजन में भूमिका निभाई, कांग्रेस के शहजादे को नवाबों के खिलाफ एक शब्द बोलने की उनमें ताकत नहीं है। यही मानसिकता कांग्रेस के मैनिफेस्टो में भी दिखती है, जहां कांग्रेस आती है तो विकास रुक जाता है, कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते जिसने हमारे सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा, अपवित्र किया।
हमारे हटते ही पेपर लीक हो गया… दो-दो डिप्टी सीएम बने हैं, काम कुछ नहीं सिर्फ बकवास कर रहे हैं
‘कांग्रेस औरंगज़ेब का गुणगान करने वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करती है’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस औरंगजेब का गुणगान करने वाली पार्टियों के साथ खुशी से गठबंधन करती है। ये भूल गए जिन्होंने हमारे तीर्थ को तहस नहस किया, लूटपाट किया, गौ हत्या की। कांग्रेस को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है और कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण को ही प्राथमिकता देती है। कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण को ही प्राथमिकता देती है, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। उनको सिर्फ अपनी वोटबैंक की चिंता है. जब बेंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ, तभी कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया. यही नहीं, कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई जो आतंकवाद को पनाह देने वाला देश विरोधी संगठन है, जिस पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। कांग्रेस सिर्फ एक सीट वायनाड जीतने के लिए ऐसे पीएफआई आतंकी संगठन का बचाव करने में लगी है।
राहुल गांधी ने किया था राजपूतों पर टिप्पणी
कर्नाटक के बेल्लारी में राहुल गांधी का दिया एक भाषण तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जिसमें वो ये कहते हुए सुनाई दे रहे है, “राजाओं महाराजाओं का राज था जो भी वह चाहते थे वह कर देते थे किसी की जमीन चाहिए होती थी, वह उठा कर ले जाते थे, कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की लोकतंत्र लाये और देश को संविधान दिलवाया।