कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 27 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे। एक तरफ जहां पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता बीते एक महीने में कई राउंड चुनाव प्रचार कर चुके हैं, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब 35 दिन बाद बिहार में अपनी दूसरी रैली करने जा रहे हैं। पहली रैली (भागलपुर में) के बाद दूसरी रैली लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में होने जा रही है। राहुल गांधी कल पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पटना साहिब में कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत, पटालिपुत्र में आरजेडी उम्मीदावर मीसा भारती और आरा में माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के लिए जनसभा करेंगे।
आज मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे सभा
इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज 26 मई 2024, को एकदिवसीय बिहार के दौरे पर पटना व सासाराम लोकसभा क्षेत्र के मोहनियां पहुंच रहे हैं। इस बात की जानकारी बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने दी। राजेश राठौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से वें हेलिकॉप्टर से सासाराम लोकसभा क्षेत्र के जगजीवन मैदान, मोहनियां, जिला कैमूर में पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी को तेजस्वी का जवाब, हमारे भगवान का जन्म ही जेल में हुआ
वापसी में पटना में संध्या 5 बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पटना साहिब के प्रत्याशी अंशुल अविजित के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावे प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह भी साथ रहेंगे।