मधुबनी के जयनगर अनुमंडल के देवधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध व्यापार करने की सूचना पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल, सात लाख रुपये और सोना-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। पुलिस की टीम ने इनरवा गोठ गांव स्थित अशोक सिंह के घर को घेर लिया। पुलिस को देखते ही दो लोग घर से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जयनगर थाना के परसा गांव के विश्वजीत राय और चंदन कुमार मंडल के रूप में हुई है। उन्होंने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वे लोग अशोक सिंह के साथ उनके ऑफिस में काम करते हैं और अवैध रूप से रुपये-पैसे के लेनदेन और सोना-चांदी का कारोबार करते हैं।
जयनगर बीडीओ और पुलिस की टीम ने अशोक सिंह के ऑफिस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ऑफिस के अंदर टेबल के ड्रॉल से दो लोडेड पिस्टल, 14 कारतूस, सात लाख 5,440 रुपये, कैलकुलेटर, वेट मशीन और सोना-चांदी का आभूषण बरामद किया गया।
इस मामले को लेकर देवधा थाना में कांड संख्या 35/24 दर्ज की गई है। एसपी ने कहा कि अशोक सिंह सोने-चांदी का अवैध रूप से गिरवी रखने का कारोबार करता है। उसके घर से 10 किलो चांदी के आभूषण, सोने की बाली, छक, चांदी के कंगन पांच जोड़ा, चांदी का गजरा चार पीस, हंसुली एक पीस, कमरबंद दो पीस, चांदी का पंजा नौ पीस, चंद्रहार दो पीस, पायल 60 पीस, चेन 13 पीस, चांदी का चूड़ी 10 पीस, चांदी का सिक्का 11 पीस सहित अन्य आभूषण बरामद किया गया है।
एसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी अशोक सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।