भागलपुर जिले के नाथनगर क्षेत्र के चंपानगर में एक मकान में रेड के दौरान अवैध मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई। भागलपुर पुलिस और एसटीएफ के इस ज्वाइंट ऑपरेशन में हथियार बनाने के कई बड़ी मशीनें और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं STF पटना को नाथनगर स्टेशन के पास से भी बड़ी सफलता मिली है। स्टेशन के समीप 20 अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पर लंबे समय से हथियार बनाने का काम चल रहा था। वहीं एसटीएफ की टीम ने मकान मालिक के पुत्र मो. मिकाइल अंसारी को अपने कब्जे में ले लिया है।
सिक्किम में दर्दनाक हादसा, 16 जवान शहीद
फैजान अंसारी हुआ फरार
वहीं रेड के बाद अवैध तरीके से हथियार बनाने का काम कर रहा फैजान अंसारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। भागलपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि यहां पर कितने दिनों से अवैध रूप से हथियार बनाने का काम चल रहा है। साथ ही इससे कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं, यहां से हथियार की तस्करी कहां कहां की जाती थी, यह भी पता लगाया जा रहा है।
दो लोग गिरफ्तार
छापेमारी में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुए हैं। गिरफ्तार 2 लोग में से एक मुंगेर का रहने वाला गुड्डू शर्मा है। जबकि दूसरा व्यक्ति नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र का संजय कुमार है। पूछताछ पर संजय कुमार ने बताया कि मैंने यह हथियार फैजल नाम के युवक जो कि चंपानगर में रहता है उससे लिया है।