पद का दुरुपयोग कर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले दो पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापे पड़े हैं। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने मंगलवार की सुबह अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के घर छापा मारा है। पहली छापेमारी भोजपुर जिले के सहार के तत्कालीन थानेदार आनंद कुमार सिंह के यहां हुई है। दूसरी छापेमारी औरंगाबाद जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक के ठिकानों पर हुई है।
अवैध बालू उत्खनन कराने में संलिप्तता
भोजपुर के सहार थानाध्यक्ष रहे आनंद कुमार सिंह पर बालू का अवैध उत्खनन कराने का आरोप हैं। इनकी आय से अधिक संपत्ति की पुष्टी के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। फिर कोर्ट से सर्च वारंट लेकर आज इनके घर एवं अन्य जगहों की तलाशी ली जा रही है। आनंद के बाढ़ के सहरी स्थित गांव में पैतृक घर एवं पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत अपर्णा कॉलोनी स्थित किराए के मकान में छापेमारी जारी है।
जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक के 3 ठिकानों पर छापा
औरंगाबाद जिला कल्याण कार्यालय में पदस्थापित अमरेश राम ने अपने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। लगातार मिल रहीं शिकायतों की पहले जांच की गई। सभी शिकायतें सही पाए जाने पर इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके पैतृक घर औरंगाबाद जिले के जमहार थाना अंतर्गत रामपुर अवस्थित घर, औरंगाबाद मुख्यालय स्थित मिनीबीघा अवस्थित घर और जिला कल्याण कार्यालय में छापेमारी जारी है।