पीछले तीन दिन से जदयू एमलसी राधाचरण साव के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। वहीं अब उनके करीबी भी इनकम टैक्स की रडार में आ रहे हैं। इसी कड़ी में डेहरी के चकन्हा पंचायत की महिला मुखिया पूनम यादव घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स की टीम उनके घर से मिले दस्तावेजों को खंघालने में लगी हुई है। बता दें कि मुखिया पूनम यादव, जदयू एमलसी राधाचरण साव में से एक मानी जाती हैं।
मुखिया पूनम यादव से पूछताछ जारी
आज यानी गुरुवार को इनकम टैक्स के 15 अधिकारियों की टीम ने मुखिया पूनम यादव छापेमारी करने पहुंची हैं। दरअसल मुखिया पूनम यादव के पति राजद के कार्यकर्त्ता और बड़े बालू कारबारी थे । बालू कारबार में हुई रंजीश में कुछ साल पहले उनकी हत्या कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार पति की हत्या के बाद से पूनम यादव अपने भाई के साथ मिलकर बालू कारोबार को आगे बढ़ाया। बालू कारोबार में अवैध संपति के अर्जन को लेकर इनकम टैक्स की टीम ने उनके घर पर छापेमारी की है। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम उनसे पुछताछ भी कर रही है। लेकिन मुखिया पूनम यादव अभी भी उनके सवालों से बचने की कोशिश कर रही हैं।