आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अब तक की दूसरी सबसे बड़ी छापेमारी की है। सूबे के खान एवं भू-तत्व विभाग के उप निदेशक के ठिकानों पर आज छापेमारी चल रही है। उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने अपनी आय से करीब 70 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है। आर्थिक अपराध इकाई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विभागीय उप निदेशक ने बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण कराकर अवैध संपत्ति अर्जित की है। अब तक उप निदेशक की 89,88,00 रुपए की अवैध संपत्ति का पता चला है। इससे पहले इसी विभाग के मंत्री जनक राम के ओएसडी के घर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की थी, जिसमें करोड़ों की संपत्ति मिली थी। टीम ने 26 नवंबर 2021 को मंत्री के आप्त सचिव मृत्युंजय कुमार के कई ठिकानों पर छापा मारकर 1.76 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की थी।
2006 से विभाग में कार्यरत हैं सिन्हा
सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा विभाग में 2006 से कार्यरत हैं। खनिज विभाग पदाधिकारी के रूप में पटना में कार्यरत हैं। पटना में अपने कार्यकाल में इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति बनाई है। अपनी पत्नी के नाम पर कई जमीन और फ्लैट खरीदे हैं। इसके अलावा कई बैंकों में पैसे और अन्य चीजों में निवेश कर रखा है। ईओयू की टीम ने उप निदेशक के पैतृक आवास औरंगाबाद जिले के योद्धा बिगहा स्थित घर, राजधानी पटना के रूपसपुर इलाके स्थित किराए के मकान और पटना सचिवालय स्थित कार्यालय में छापा मारा है। फिलहाल ईओयू की टीम तीनों जगहों पर जांच-पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें : Bhagalpur: कल मुख्यमंत्री करेंगे समाज सुधार कार्यों की समीक्षा