बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे गए हैं। यह रेल हादसा राजस्थानी में पाली के राजकियावास के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 10 लोगों को चोट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोई इस घटना में हताहत नहीं हुआ है। लेकिन कई घायलों को गंभीर बताया जा रहा है। रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है। जख्मी लोगों को इलाज के लिए भेज दिया गया है।
सुशील मोदी की भविष्यवाणी से खुश हो जाएंगे लालू समर्थक, बिहार में शुरू होगी शराब?
दूसरी ट्रेनों पर पड़ा असर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। फिलहाल 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। जबकि दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इस घटना की जानकारी के लिए जोधपुर में 0291- 2654979(1072), 0291- 2654993(1072), 0291- 2624125, 0291- 2431646 नंबर जारी किए गए हैं। जबकि पाली मारवाड़ में 0293- 2250324, 0293- 2250138, 0293- 2251072 पर सम्पर्क किया जा सकता है।