अब एलएचबी कोच से दानापुर-जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन होगा। दानापुर और जयनगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13226/13225 अब तक आईसीएफ कोच के साथ चल रही थी।
18-19 अप्रैल से शुरू होगा परिचालन
गाड़ी संख्या 13226/13225 दानापुर-जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दानापुर से 18 अप्रैल एवं जयनगर से 19 अप्रैल से एलएचबी रेक द्वारा संशोधित कोच संयोजन के साथ चलेगी। अभी इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 09 कोच, एसी चेयरकार का 01 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच समेत 12 कोच हैं। एलएचबी रैक में परिवर्तन के बाद ट्रेन में साधारण श्रेणी के 06 कोच, चेयरकार के 03 कोच, एसीचेयर कार का 01 कोच, एसएलआर का 01 कोच एवं पावर कार का 01 कोच समेत 12 कोच होंगे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided