गया और नालंदा जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. आने वाले समय में गया और बिहारशरीफ के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा. केंद्र सरकार ने गया-बिहारशरीफ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग NH-120 पर फोरलेन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) और सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी है.
करीब साढ़े 4 किलोमीटर लंबे इस आरओबी के निर्माण से उम्मीद है कि दोनों जिलों के बीच लगने वाले लंबे जाम से निजात मिलेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना को हरी झंडी दिखा दी है. साथ ही डीपीआर बनाने वाली कंसल्टेंसी के चयन के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. इस साल के अंत तक निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.
क्या होगा लाभ
- बेहतर सड़क संपर्क: आरओबी और चौड़ी सड़कें दोनों जिलों के बीच यात्रा को आसान और तेज बनाएंगी।
- कम यातायात जाम: आरओबी से जाम की समस्या कम होगी, जिससे वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और यात्रा का समय कम होगा।
- सुरक्षित यात्रा: चौड़ी सड़कें और बेहतर रोशनी दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करेंगी।
- आर्थिक विकास: बेहतर सड़क संपर्क से व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।
बता दें कि इस परियोजना की लागत करीब 225 करोड़ रुपये है। आरओबी का निर्माण 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस परियोजना पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा काम किया जाएगा।