प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया। इसमें गति शक्ति योजना के तहत 64 किलोमीटर लंबी मुकुरिया-कटिहार-कुमेदपुर रेल लाइन के दोहरीकरण की आधारशिला भी रखी है। 942 करोड़ की लागत से दोहरणीकरण कार्य कराया जाएगा।
इस परियोजना से कटिहार रेल मंडल की सेक्शनल क्षमता को बढ़ाएगी और आसान बनाएगी। दोहरीकरण होने से देश के पूर्वोत्तर हिस्से से पूर्व और उत्तर की ओर आवाजाही करने वाली ट्रेनों की बेहतर गतिशीलता में मदद मिलेगी।
वहीं, 151 करोड़ रुपए की बजट लागत से एक और विद्युतीकृत परियोजना कटिहार-जोगबनी रेल सेक्शन का उद्घाटन भी किया गया है। जो कटिहार, पूर्णिया और अररिया जिलों के 106 रूट किलोमीटर विद्युतीकृत सेक्शनों को कवर करता है।
इस परियोजना के पूरा होने से अत्यधिक भार वहन करने वाली मालगाड़ियां नेपाल की ओर आसानी से जा सकेंगी। इससे क्षेत्र के व्यापारियों और व्यवसायियों को लाभ होगा। इन सभी परियोजना देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ ही साथ अधिक से अधिक यात्री और माल गाड़ियों के निर्बाध संचालन में मदद करेंगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में करीब 3917 करोड़ रुपए की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया है। इनमें राघोपुर-फारबिसगंज रेल पथ परिवर्तन की परियोजना; मुकुरिया-कटिहार-कुमेदपुर रेल लाइन का दोहरीकरण; बरौनी-बछवाड़ा तीसरी और चौथी लाइन और कटिहार-जोगबनी रेल खंड का विद्युतीकरण शामिल है।
यह परियोजनाओं को और अधिक सुलभ बनाएंगी तथा क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी। पीएम मोदी ने दानापुर – जोगबनी एक्सप्रेस (दरभंगा – सकरी के रास्ते); जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस; सोनपुर-वैशाली एक्सप्रेस; और जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है।