भागलपुर के लोगों को रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिली है। अब भागलपुर से टाटानगर यानि जमशेदपुर रेल से यात्रा कारना आसान हो गया है । दरअसल जमशेदपुर के लिए एक सप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की गई हैं जो गोड्डा से जमशेदपुर तक चलेगी । ये ट्रेन भागलपुर सहित बिहार के कई अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी। भागलपुर के लोग लंबे समय से भागलपुर जंक्शन से जमशेदपुर के बीच ट्रेन की मांग कर रहे थे।
ट्रेन की टाइम टेबले और रूट
ये साप्ताहिक ट्रेन गोड्डा से टाटा के लिए चलेगी। यह ट्रेन जमशेदपुर से सोमवार को 1 बजकर 40 मिनट में चलकर मंगलवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट में गोड्डा पहुँचेगी ।यही ट्रेन मंगलवार को गोड्डा से 12 बजकर 40 मिनट में चलकर टाटा बुधवार को सुबह 6 बजकर 45 मिनट में पहुँचेगी। इस दौरान ट्रेन पौडेयाहाट,हंसडिहा, ,मंदारहिल,बाराहाट, भागलपुर,सुलतानगंज, बरियारपुर,जमालपुर, अभयपुर, कियुल,झाझा,जसीडीह मधुपुर,जामताडा,विद्यासागर चितरंजन,धनबाद,बोकारो व मुरी स्टेशनों पर भी रुकेगी।