[Insider Live]: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एनटीपीसी (NTPC) की भर्ती को लेकर मचे बवाल पर कांग्रेस नेता का बयान आया है। राहुल गांधी ने कहा है कि वह अभ्यर्थियों के साथ हैं और रहेंगे। उन्होंने अपील की अभ्यर्थी रेलवे की संपत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाएं। हमारा रास्ता अहिंसा का नहीं है। अहिंसक विरोध से स्वतंत्रता ले सकते हैं तो अपना अधिकार क्यों नहीं ?
गया में उग्र छात्रों ने ट्रेन के डिब्बों में लगा दी आग
गया में अभ्यर्थियों ने ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी है। इससे पहले इन लोगों ने मंगलवार को आरा में आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी थी। आज जहानाबाद में अभ्यर्थियों ने कई ट्रेनों को रोक दिया।
समस्या को सुलझाने के लिए बनी कमेटी
पूर्वी मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार का कहना है कि छात्रों के विरोध को देखते हुए मंत्रालय ने एक समिति बनाई है। यह समिति छात्रों की आपत्तियां सुनेगी। उसकी जांच करेगी और फिर अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी। इन्होंने कहा कि 23 फरवरी को होने वाली एनटीपीसी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : RRB-NTPC Exam Controversy: RRB के गलत फैसले के कारण छात्र आंदोलन कर रहे: खान सर
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided