[Team Insider]: भारी विरोध के बाद रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षा पर रोक लगा दी है। अभ्यर्थियों की शिकायत की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है। यह समिति विरोध कर रहे अभ्यर्थियों की आपत्तियां सुनेगी और अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को देगी।
एनटीपीसी के रिजल्ट के खिलाफ तीन दिनों से प्रदर्शन
रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा के रिजल्ट के विरोध में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थी तीन दिनों से कई शहरों में ट्रेनों का चक्का जाम कर रखा है। लगातार अभ्यर्थियों और सुरक्षाकर्मियों में पथराव और झड़प हो रही है।
समिति अब सफल और असफल अभ्यर्थियों की आपत्ति की जांच करेगी
रेल मंत्रालय द्वारा गठित समिति एनटीपीसी के सफल और असफल अभ्यर्थियों की आपत्ति सुनेगी और उसकी जांच करेगी। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद समिति अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेगी। इससे पहले मंगलवार को आरआरबी ने उपद्रवी अभ्यर्थियों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शन में संलिपत्ता पाए जाने पर जिंदगी भर रेलवे की नौकरी नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : RRB-NTPC: अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक पर फहराया तिरंगा, जहानाबाद में रोकी ट्रेन