पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) और ईस्टर्न रेलवे का सर्वर ठप हो गया है। आज सुबह 4:55 से टिकट यूजर्स अपना टिकट नहीं काट पा रहे हैं। रेलवे के द्वारा ऑनलाइन हो या ऑफलाइन सर्वर ठप होने के कारण टिकट नहीं मिल रहा है। पूर्व मध्य रेल और ईस्टर्न रेलवे के सर्वर में समस्या होने के कारण लोगों को तत्काल और सामान्य टिकट लेने वालों के लिए परेशानी हो रही है।
ट्रैकिंग वेबसाइट की मानें तो आईआरटीसीटी पर आज सुबह 7 बजे से करीब 9 बजे तक आउटेज की शिकायत की गईं। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों की सर्विस बाधित हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस बारे में कई लोगों ने शिकायत की। इस बारे में रेलवे का जवाब आया है।
पटना साहिब स्टेशन के पास युवती की ट्रेन हादसे में मौत, जांच जारी
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर ) भारत के 19 रेलवे जोनों में से एक है। इसका मुख्यालय हाजीपुर में है और इसमें सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और धनबाद डिवीजन शामिल हैं। वहीं ईस्टर्न रेलवे का मुख्यालय कोलकाता है। इसमें हावड़ा, सियालदाह, आसनसोल, मालदा डिविजन शामिल है।