बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मानसून 13 से 15 जून के बीच दस्तक दे सकता है. अच्छी खबर यह है कि इस बार सामान्य बारिश होने का भी अनुमान है, जिससे किसानों को भी फायदा होगा.
पिछले कुछ दिनों में लू का कहर झेल रहे दक्षिण बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर अब राहत मिल गई है. वहीं, उत्तर बिहार में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत महसूस हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. साथ ही पूर्वी-पश्चिमी हवा चलने की संभावना है.
हालांकि, अभी मानसून आने में कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन अच्छी खबर यह है कि कुछ इलाकों में पहले ही प्री-मानसून बारिश हो चुकी है. पूर्व बिहार, सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लिए भी राहत की खबर है. इन इलाकों में अगले 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
इस दौरान किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धान की सीधी बुआई के लिए जून के पहले सप्ताह से लेकर तीसरे सप्ताह तक का समय चुनें. प्रति हेक्टेयर खेत में 20 से 25 किलोग्राम उपचारित बीजों का इस्तेमाल करें. वहीं, आम की फलों में कोयल विकार से बचाव के लिए बोरेक्स 0.8 ग्राम प्रति लीटर पानी के घोल का 10 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें. धान की रोपाई के लिए खेत तैयार करें और 10 साल से कम पुरानी, उन्नत किस्मों के बीजों का इस्तेमाल करें. रबी फसल में बेहतर उत्पादन के लिए मध्यम या कम अवधि वाले बीजों का चयन करें.