बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। दो दिनों की धूप के बाद मंगलवार को एक बार फिर से जिले में बादल छाए रहेंगे। जबकि कई जिलों में हल्की वर्षा होने के आसार हैं। इसी बीच तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं जताई जा रही है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, मंगलवार को पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। जहां दक्षिण-मध्य भागों हल्की वर्षा की संभावना है। इस बीच गया, औरंगाबाद, रोहतास, और भभुआ जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
तापमान के हिसाब से बात करें तो सोमवार को पटना समेत 18 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी का न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि किशनगंज में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के नवादा जिले के रजौली में 1.4 मिमी एवं जमुई में 0.5 मिमी वर्षा भी हुई। वहीं, पटना व अधिसंख्य भागों में बादलों की आवाजाही बनी रही।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 फरवरी से पश्चिम हिमालय के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। दो व तीन मार्च को पटना सहित प्रदेश के उत्तरी व दक्षिणी भागों के अधिसंख्य स्थानों के एक या दो जगहों पर हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार पटना में 14.7, मोतिहारी में 10.0, गया में 11, भागलपुर में 12.9, पूर्णिया में 12.6, वाल्मीकि नगर में 10.2, मुजफफरपुर में 15.2, छपरा में 14.6, दरभंगा में 14.4, सुपौल में 14.2, डेहरी में 12, शेखपुरा में 12 और गोपालगंज में 11.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा बक्सर में 14.2, भोजपुर में 15.5, औरंगाबाद में 11.8, बेगूसराय में 11.8, खगड़िया में 11.9, नवादा में 11.6 और अररिया में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।