बिहार में एक बार फिर से मौसम का ‘मूड स्विंग’ होता दिखा रहा है। राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे है। कहीं हल्की बारिश तो कहीं बादल छाने की जानकारी मौसम विभाग की तरफ से सामने आ रही है। बताया जा रहा कि पटना व आसपास के इलाकों में पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। साथ ही तेज हवा के भी आसार है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को खेत-खलिहानों में रखे फसल व पशु धन की देखभाल करने की सलाह दी गई है।
दरअसल, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार पटना समेत रोहतास, भभुआ, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल जिले में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। यह आसार अगले 24 घंटे तक रहने वाले है। यहीं वजह है कि पटना सहित 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। पिछले दो दिन से देर शाम लोगों को एक बार फिर से ठंड का ऐहसास हो रहा है। बता दें कि पटना सहित 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। 8.6 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, 15.4 डिग्री सेल्सियस राजधानी का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
गौरतलब हो कि उत्तर बांग्लादेश से लेकर उत्तर बिहार तक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं 29 फरवरी को पश्चिम हिमालय के आसपास पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बनने के आसार हैं। इनके प्रभाव से 2 और 3 मार्च को पटना सहित उत्तरी व दक्षिणी भागों में मेघ गर्जन के साथ-साथ हल्की वर्षा की भी संभावना है। यहीं वजह है कि अगले पांच दिनों तक तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी।