मुजफ्फरपुर से पहली बार सांसद बने डॉ. राजभूषण चौधरी (Dr Rajbhusha Chaudhary) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर के किसी सांसद का केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल न होने का मलाल खत्म हो गया। 28 वर्ष पहले 1996-98 में मल्लाह जाति से आने वाले मुजफ्फरपुर के सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। अब एक बार फिर से मुजफ्फरपुर सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है।
नित्यानंद राय ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ, अमित शाह के माने जाते हैं करीबी
राजभूषण चौधरी निषाद (मल्लाह) समाज से आते हैं। इनका कहना है कि जनसेवा की ललक से चिकित्सक बने थे। फिर सर्व समाज के लिए कुछ बड़ा करने का संकल्प लिया। इसीलिए सियासत की राह पकड़ी। डॉ. राजभूषण चौधरी के लिए ये बड़ी उपलब्धि इसलिए भी है कि वे पहली बार सांसद बने हैं और पहली बार सांसद बनते ही मंत्री बनने का भी मौका मिला।
Ramnath Thakur : पहले पिता को मिला भारत रत्न सम्मान, अब खुद बने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
राजभूषण 2014 में मुजफ्फरपुर से ही वीआईपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे। तब भाजपा के तत्कालीन सांसद अजय निषाद ने उन्हें हराया था बोचहां विस उपचुनाव में अजय निषाद ने ही पहल कर इन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। उसके बाद से राज भूषण लगातार भाजपा पार्टी में काफ़ी सक्रिय रहे। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अजय निषाद का टिकट काट जब राज भूषण को प्रत्याशी बनाया। तो, अजय निषाद बागी हो गए और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ें। डॉ. राजभूषण ने उन्हें 2,34,927 मतों से हराते हुए राज्य में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इनकी बड़ी जीत में यह भी महत्वपूर्ण है कि पीएम मोदी ने पताही में सभा की थी और मंच पर ही इनसे पूछा था कोई परेशानी तो नहीं है न डॉक्टर? इनके मंत्री बनने से जिले के लोगों में विकास की उम्मीद जगी है।