लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार NDA एकजुट हो गया है। नेताओं के मिलने-जुलने का सिलसिला तेज हो गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने 1 अणे मार्ग पहुंचे। पटना साहिब से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात रही। सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के लिए सीएम हाउस पहुंचे हैं।
इसके साथ ही चिराग पासवान की पार्टी के प्रत्याशी राजेश वर्मा भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए सीएम हाउस पहुंचे। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने जाने से पहले उन्होंने कहा कि खगड़िया के लोगों के लिए सेवा करने का मौका मिला है तो बेशक सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं। चुनौतियों को स्वीकार करना है और आगे बढ़ना है।
राजेश पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वे मूलरूप से भागलपुर जिले के रहने वाले हैं। भागलपुर के डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भागलपुर से विधायकी का इलेक्शन लड़ा था और अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था।
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, उपेन्द्र कुशवाहा और चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी गले लगाकर सभी को शुभकामनाएं दी थी।