बिहार के सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद में पटना एयरपोर्ट से जुड़े गंभीर मुद्दों को उठाया है। रूडी, जो खुद पायलट भी हैं, ने पटना एयरपोर्ट को देश का सबसे खतरनाक हवाई अड्डा बताया है और नए हवाई अड्डे की आवश्यकता पर जोर दिया है।
संसद में बिहार के हवाई अड्डों की स्थिति पर रूडी का तीखा बयान
राजीव प्रताप रूडी ने संसद में बिहार के हवाई अड्डों की स्थिति पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट, जिसे जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहा जाता है, वास्तव में अंतरराष्ट्रीय मानकों से काफी पीछे है। रूडी ने बताया कि 70 सालों में यहां से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं भरी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से पटना के लिए विमान किराया तिगुना होता है क्योंकि पटना एयरपोर्ट पर विमान उतारने के लिए जगह की कमी है, और यही कारण है कि इसे देश का सबसे खतरनाक हवाई अड्डा माना जा रहा है।
बिहटा में एयरपोर्ट निर्माण पर रूडी की चेतावनी
राजीव प्रताप रूडी ने बिहटा में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण में वही समस्याएं होंगी जो पटना एयरपोर्ट में हैं, जिससे प्लेन क्रैश होने की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने सुझाव दिया कि नए हवाई अड्डे के निर्माण के लिए अलग से जमीन देखी जाए और पुराने हवाई अड्डों के विस्तार में संसाधनों को न खर्च किया जाए।