पूर्व केंद्रीय मंत्री सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी (Rajiv Pratap Rudy) सारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में गुरुवार 02 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार रुडी सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। यहां से चौथी बार के सांसद राजीव प्रताप रुडी इस बार अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद राजेन्द्र स्टेडियम छपरा जायेंगे जहां नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नामांकन समारोह और आशीर्वाद सभा में कई दिग्गजों के साथ राजग परिवार के सभी सदस्य दलों के कार्यकर्ता व आम नागरिक उपस्थित होंगे। रुडी के नामांकन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जद यू के राज्यसभा सांसद संझय झा, हम से राज्य सरकार में मंत्री सुमन मांझी, जद यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश महामंत्री सह सारण के प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।
राहुल गाँधी और प्रियंका के लिए ‘गिलहरी’ बनेंगे पप्पू यादव
अपने नामांकन में शामिल होने के लिए रूडी ने उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को आमंत्रित किया है। राजीव प्रताप रूडी अपने लोकसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। नामांकन से पहले रूडी ने सारण के व्यवसाई परिवार के साथ सम्बंधित विषयों पर संवाद भी किया।
रूडी का मुकाबला राजद अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से है. रोहिणी ने मंगलवार (30 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल किया था। यहां 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है।