बिहार में राज्यसभा की छह सीटों के लिए हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में सभी दलीय उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये जायेंगे. गुरुवार को नामांकन की अंतिम तिथि है. बुधवार को भाजपा के डॉ भीम सिंह व धर्मशीला गुप्ता, जदयू के संजय कुमार झा और कांग्रेस के डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. गुरुवार को राजद के दोनों अधिकृत उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे. दोपहर तीन बजे के बाद गुरुवार को किसी अन्य ने नामांकन नहीं दाखिल किया, तो नाम वापसी के दिन मंगलवार 20 फरवरी को सभी दलीय उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये जायेंगे. चुनाव की नौबत आने पर 27 फरवरी को मतदान कराया जायेगा. जिसकी संभावना फिलहाल बेहद कम दिख रही है.
छह सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा को एक सीट का फायदा हुआ है. वहीं, जदयू को एक सीट का नुकसान हो रहा है. अप्रैल में जदयू के दो मौजूदा राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े का कार्यकाल पूरा हो रहा है. वहीं, भाजपा में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल समाप्त होगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का मौजूदा कार्यकाल भी अप्रैल को समाप्त हो जायेगा. उन्हें पार्टी ने दूसरी बार उम्मीदवार बनाने का अवसर दिया है. दूसरी ओर, राजद ने अपने मौजूदा एक सांसद प्रो मनोज कुमार झा को दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है.
दूसरी सीट के लिए चल रहा सस्पेंस बुधवार को खत्म हुआ जब राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव को उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल हुए. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आदि उपस्थित थे.