राजद ने राज्य सभा के लिए अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा और संजय कुमार यादव को राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव 2024 का प्रत्याशी घोषित किया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की है. यह घोषणा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विमर्श के बाद की गयी है. दोनों राजद नेता 15 फरवरी को राज्य सभा के लिए नामांकन करेंगे. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा राज्य सभा के लिए दूसरी बार भेजे जा रहे हैं. जबकि संजय यादव पहली बार राज्य सभा के लिए नामांकित हैं. इससे पहले वह राजद नेता तेजस्वी यादव के सलाहकार के रूप में काम करते रहे हैं. हालांकि उन्हें हाल ही में गठित गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति के सदस्य बनाये गये हैं.
संजय झा ने तीन सेट में किया नामांकन
बिहार में राज्यसभा के छह सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है. इसके लिए बुधवार को विधानसभा सचिव के कक्ष में भाजपा से भीम सिंह और डॉ धर्मशीला गुप्ता, जदयू से संजय झा ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद सिंह ने नामांकन किया है. भीम सिंह, डॉ धर्मशीला गुप्ता और डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने दो-दो सेटों में, जबकि पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने तीन सेटों में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, अजीत शर्मा ,संजय कुमार तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और माले विधायक महबूब आलम आदि मौजूद थे.
ये दोनों किसी भी सदन के सदस्य नहीं रहे हैं
एनडीए के तीनों प्रत्याशियों ने पहली बार राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है. भाजपा की धर्मशीला गुप्ता किसी भी सदन की सदस्य नहीं रही हैं.वे पहली बार किसी सदन की सदस्य बनने जा रही हैं. इसी तरह राजद के उम्मीदवार संजय यादव भी अब तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं रहे हैं. हरियाणा के मूल निवासी संजय यादव पहली बार किसी सदन के सदस्य बनेंगे, जबकि, भाजपा के भीम सिंह और जदयू के संजय झा विधान परिषद के सदस्य और नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे हैं.वहीं, कांग्रेस के डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह दूसरी बार राज्यसभा जा रहे हैं.