बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज पटना पहुंच गये हैं। पटना एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल ने सभी राजनेताओं से मुलाकात की। सम्राट चौधरी ने सभी नेताओं से उनका परिचय कराया। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार के गौरवशाली इतिहास को मैं जनता हूं। भारतीय इतिहास में बिहार का क्या योगदान है जनता हूं। इसका असर मेरे ऊपर है। मैं प्रयास करूंगा कि जो धरोहर और गौरवशाली परम्परा है, इसी के अनुरूप दायित्व निर्वहन करने का प्रयास करूं।
बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान बिहार के राज्यपाल का पदभार संभालेंगे, जबकि राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर केरल के नये राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में मणिपुर, मिजोरम, केरल और बिहार समेत राज्यों के लिए नये राज्यपालों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। केरल के निवर्तमान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रविवार को केरल से रवाना हुए, आज वह पटना पहुंचे हैं।
BPSC चेयरमैन और राज्यपाल की हुई मुलाकात… क्या रद्द होगी परीक्षा ?
केरल से रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि इस राज्य का उनके दिल में ‘बहुत विशेष स्थान’ रहेगा और राज्य के साथ उनका आजीवन जुड़ाव रहेगा। राज्यपाल खान ने कहा कि वह राज्य के लोगों द्वारा दिए गए प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए अत्यंत आभारी हैं। राज्य छोड़ने से पहले यहां पत्रकारों से बात करते हुए खान ने केरल सरकार और राज्य के लोगों को ‘शुभकामनाएं’ भी दीं।