राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। इन सीटों के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्यसभा की बिहार में 6 सीटों के साथ देश में 15 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव होना है। इसमें सबसे अधिक 10 सीटें उत्तर प्रदेश में खाली हो रही हैं। जबकि बिहार की तरह महाराष्ट्र में भी 6 सीटों पर चुनाव होना है। वहीं पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की 5-5 सीटों पर चुनाव होना है।
मांझी, कुशवाहा, चिराग पर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी
राज्यसभा इलेक्शन शेड्यूल
- नोटिफिकेशन : 8 फरवरी
- नामांकन : 8 फरवरी से 15 फरवरी तक
- नामांकन पत्रों की जांच : 16 फरवरी को
- नामांकन वापस लेने की तिथि : 20 फरवरी
- मतदान (जरुरत पड़ने पर) : 27 फरवरी
- मतगणना (मतदान होने पर) : 27 फरवरी
बिहार में राज्यसभा सीटों पर जिच
राज्यसभा की जिन 6 सीटों पर बिहार में चुनाव होना है, उन पर अभी राजद और जदयू के दो-दो और भाजपा-कांग्रेस के एक-एक सांसद हैं। लेकिन चर्चा है कि कई मौजूदा राज्यसभा सांसदों का टिकट कट सकता है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
अभी बिहार की सीटों पर राज्यसभा में सांसद
- सुशील कुमार मोदी, भाजपा
- मनोज झा, राजद
- अशफाक करीम, राजद
- अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस
- वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू
- अनिल हेगड़े, जदयू