बिहार में अभी सत्ता पलटते ही विधानमंडल की रार को एक मुकाम मिल गया है। लेकिन साथ ही अब राज्यसभा की 6 सीटों पर नया टकराव सामने आ गया है। दरअसल, चुनाव आयोग ने बिहार की 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है। विधायकों से इन सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होने की घोषणा की है।
एनडीए सरकार में नीतीश कैबिनेट की पहले बैठक में हुए चार फैसले
राज्यसभा इलेक्शन शेड्यूल
- नोटिफिकेशन : 8 फरवरी
- नामांकन : 8 फरवरी से 15 फरवरी तक
- नामांकन पत्रों की जांच : 16 फरवरी को
- नामांकन वापस लेने की तिथि : 20 फरवरी
- मतदान (जरुरत पड़ने पर) : 27 फरवरी
- मतगणना (मतदान होने पर) : 27 फरवरी
इन सांसदों की सीटों पर होना है चुनाव
राज्यसभा की जिन 6 सीटों पर चुनाव होना है, उन पर अभी राजद और जदयू के दो-दो और भाजपा-कांग्रेस के एक-एक सांसद हैं।
- सुशील कुमार मोदी, भाजपा
- मनोज झा, राजद
- अशफाक करीम, राजद
- अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस
- वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू
- अनिल हेगड़े, जदयू
कुल 56 सीटों पर होना है चुनाव
राज्यसभा की बिहार में 6 सीटों के साथ देश में 15 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव होना है। इसमें सबसे अधिक 10 सीटें उत्तर प्रदेश में खाली हो रही हैं।